जितेंद्र प्रताप सोनी- संपादक
नर्मदे हर… 1फरवरी 2017 से निरंतर पाठकों के कसौटी में खरा उतरते हुए सर्वोच्च सत्ता (हिंदी दैनिक समाचार पत्र) समूह ने खबरों के भाग दौड़ के बीच अपनी अलग पहचान विश्वसनीयता के साथ बनाए रखा है।
आज अत्यंत ही प्रसन्नता का दिन है…. जब हम आप सबके बीच संविधान दिवस के दिन अनूपपुर संस्करण के परिदृश्य में मौजूद है।9वर्ष पूर्व जबलपुर की धरा से शुरू हुई हमारी यात्रा नरसिंहपुर, भोपाल,ग्वालियर,इंदौर के साथ अनूपपुर में जारी है। हमें आशा ही नहीं पूरा भरोसा है कि पाठकों के आशीर्वाद से हम आगामी सालो में राष्ट्रीय समाचार पत्र की श्रेणी में दिखाई देंगे। हम संविधान के उन मूल उद्देश्यों पर चलते हुए हमेशा आईने का काम करेंगे,जिसकी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने परिकल्पना की थी। देश में इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया जगत के अंदर सर्वश्रेष्ठ बनने की होड़ मची है नतीजतन मीडिया संस्थान जनता का विश्वास भी खोते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। गनीमत यह है की प्रिंट मीडिया आज भी जनता और सरकारों के लिए आवाज बनने का काम कर रही है। आज भारत देश की तरफ समूचा विश्व आशावादी नजरों से देख रहा है हम अगड़ी देश की पंक्ति में खड़े हुए हैं ऐसे में जरूरत है की मीडिया संस्थान सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और भ्रम फैलाने वाली खबरों से बचें, देश के मुद्दों को प्राथमिकता दें।हम अनूपपुर जिले के मुद्दे जो आवाम के हित में है उन्हें अपने मंच से उठाते रहेंगे,आवाम के हक की लड़ाई अपनी कलम की ताकत से लड़ते रहेंगे और जनता की आवाज बनकर सरकारों के चौखट में दस्तक देंगे। समाचार पत्र अपने नाम और काम के अनुरूप आवाम और शासन, प्रशासन की कसौटी पर खरा उत्तरेगा यह विश्वास समाचार पत्र परिवार दिलाता है। दर्शनीय व पर्यटन स्थल के लिए देश मे विख्यात अनूपपुर जिले में हम आधुनिक दूरसंचार तकनीक के इस दौर में प्रतिस्पर्धा में बने रहने व समाचारों की नवीनता को लेकर अनूपपुर के वरिष्ठ कलमकारों के साथ आपके बीच अपनी उपस्थित हैं। सर्वोच्च सत्ता की टीम आम जन तक पहुंचे, शासन-प्रशासन के बीच कड़ी का काम करते हुए जनता की आवाज को नतीजे तक ले जाए यही हमारा संकल्प है। हम आप सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं,शुभचितको व शासन प्रशासन के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि हम सच्चाई को बेबाकी से समाचार पत्र में आप तक पहुंचायेंगे। मां नर्मदा की अबिरलता की भांति सच के साथ बहते रहेंगे। चट्टानों का सीना चीर कर आगे बढ़ेगे, सच को सामने लाने का काम करेंगे। पीत पत्रकारिता से हम कोसों दूर खड़े है। हमारी टीम का ऐसी पत्रकारिता से कोई वास्ता नहीं है।नर्मदे हर.. सभी सुधि पाठकों, विज्ञापनदाताओं को सर्वोच्च सत्ता परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं साधुवाद…
